Russia-Ukraine Crisis: रूस की ओर से यूक्रेन के दो इलाके डोन्त्सक और लुहांस्क (Donetsk & Luhansk) को स्वतंत्र देश घोषित करने के बाद से दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालांकि, इसी बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि वह 'कूटनीतिक समाधान' ढूंढने के लिए तैयार हैं, बशर्ते यूक्रेन नाटो (NATO) में शामिल ना हो. साथ ही कहा कि हम युद्ध (War) नहीं चाहते लेकिन अपने नागरिकों की सुरक्षा' से कोई समझौता नहीं करेंगे. दूसरी तरफ, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो रूस की सेना के 100 से अधिक ट्रकों का काफिला (Russian army trucks) बेलगोरोड इलाके में यूक्रेन की सीमा की ओर जाते देखा गया है.
उधर, रूस की कार्रवाई से भड़के अमेरिका ने भी यूक्रेन को सैन्य मदद देने का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहना है कि पुतिन बल प्रयोग करके नए इलाकों पर कब्जे का आधार तैयार कर रहे हैं. लेकिन नाटो सहयोगियों की एक-एक इंच जमीन की सुरक्षा की जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पुतिन बड़े हमले की तैयारी नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें अतिरिक्त ब्लड और चिकित्सा आपूर्ति की जरूरत क्यों पड़ गई.
बता दें कि रूस की कार्रवाई से नाराज अमेरिका, ब्रिटेन समेत कुछ अन्य देशों ने रूस पर अलग अलग प्रतिबंध लगा दिए हैं. साथ ही कहा है कि अगर रूस की ओर से हमला हुआ तो से यूक्रेन को हमारा साथ और मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.