Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और युद्ध का संकट बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा (Emergency imposed) कर दी है. जो गुरुवार से अगले 30 दिनों तक लागू रहेगा. वहीं रूस ने भी यूक्रेन स्थित अपने दूतावास से सभी कर्मचारियों को निकाल लिया है.
दरअसल, मंगलवार को रूस की संसद की ओर से पुतिन को देश के बाहर भी सेना का इस्तेमाल करने की मंजूरी के बाद से ही युद्ध की आशंका तेज हो गई है. साथ ही यूक्रेन सीमा में रूसी सेना की एंट्री की बात भी हो रही है, MAXAR की ओर से इसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की गई हैं. जिसमें बेलगोरोड (Belgorod) समेत कुछ अन्य इलाकों में रूसी सैनिकों की तैनाती का पता चलता है.
उधर अमेरिका, ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है, साथ ही US-ब्रिटेन पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर हमला हुआ तो वो यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस की नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन पर प्रतिबंधों का ऐलान किया है. वहीं यूरोपियन यूनियन ने गुरुवार को सभी यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों की आपात बैठक बुलाई है. जिसमें रूस पर लगने वाले प्रतिबंधों को अंतिम रूप दिया जाएगा. यूरोपियन यूनियन (EU) की तरफ से सदस्य देशों को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि रूस ने यूक्रेन की स्वायत्ता पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय नियम तोड़े हैं और उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे.