रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन (Ukraine) पर युद्ध के खुले ऐलान के बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद की आपात बैठक जारी है. इस बैठक में दोनों देशों के बीच युद्ध टालने की तमाम कवायदों पर चर्चा हो रही है. इससे पहले हुई बैठक में कहा गया था कि संकट भड़क जाने का जोखिम वास्तविक है और ऐसे किसी संघर्ष को हर कीमत पर रोका जाना होगा. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा.
रूस-यूक्रेन संकट से जुडी़ LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
कुलेबा के मुताबिक यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं और ये आक्रामकता का युद्ध है. कुलेबा बोले कि दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे ऐसा करना भी चाहिए. इसी के साथ कुलेबा ने कहा कि अब कार्रवाई करने का समय है. वहीं भारत ने संयुक्त राष्ट्र में तत्काल युद्ध टालने की अपील करते हुए कहा कि अगर इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो ये सुरक्षा को कमजोर कर सकता है.