Russia-Ukraine Crisis के बीच खबर आई कि रूस ने अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है लेकिन अमेरिका और नाटो की मानें तो सच्चाई यह नहीं है. दावा किया गया है कि कई इलाकों में रूस की सेना, बॉर्डर के और भी नजदीक आ रही है
रूस की Ministry of Defence ने बताया था कि उनकी सेना अभ्यास के बाद लौट रही है. एक वीडियो भी जारी किया गया जिसमें टैंक, सैन्य दस्ते Crimean peninsula से वापसी करते दिखाई दिए. अब इन दावों को US Defense Secretary Antony Blinken ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि एक बात तो ये है जो रूस बताता है, लेकिन दूसरी बात वह है जो रूस असल में करता है. हमारी तरफ से अभी तक रूसी सेना की वापसी नहीं देखी गई है, बल्कि उनकी सेना बॉर्डर के और ज्यादा करीब आती दिख रही है.
इस बीच, Ukraine में कई सरकारी प्रतिष्ठानों की वेबसाइट पर Cyber Attack किया गया. इसे लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden ) ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है. Joe Biden ने साफ कहा कि वह रूस से टकराव नहीं चाहते लेकिन रूस के किसी भी हमले से अगर यूक्रेन में अमेरिकी निशाना बने तो करारा जवाब दिया जाएगा.
बाइडेन ने कहा कि हम यूक्रेन पर रूसी हमले का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार हैं.
देखें- Ukraine Crisis: यूक्रेन पर क्यों तिलमिलाया हुआ है रूस? जानें पूरी कहानी