Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन से अलग हुए दो शहरों डोनेत्स्क (Donetsk) और लुहांस्क (Luhansk) को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने का ऐलान किया है. उन्होंने इस बाबत मान्यता से संबंधित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.
पुतिन ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में इसका ऐलान किया, अपने संबोधन में उन्होंने यूक्रेन को अमेरिका का उपनिवेश बताते हुए कहा कि यूक्रेन का शासन अमेरिका के हाथों की 'कठपुतली' है. ये भी कहा जा रहा है कि पुतिन ने रक्षा मंत्रालय को पूर्वी यूक्रेन के दोनों अलगाववादी क्षेत्रों डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक में रूसी सैनिकों को भेजने का निर्देश दिया है.
हालांकि, इस फैसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि हम डरते नहीं हैं. जेलेंस्की ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस काउंसिल की बैठक भी बुलाई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस फैसले की निंदा हो रही है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी रूस की एकतरफा कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है, और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी इस मसले को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है. उधर अमेरिका की ओर से भी कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही एक आदेश जारी करेंगे, जो अमेरिकी नागरिकों को लुहांस्क और डोनेस्टक क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट से रोकेगा. ईयू और ब्रिटेन ने भी रूस के एलान पर नाराजगी जताते हुए पाबंदियां लगाने की बात कही है.