Ukraine-Russia Crisis: आखिरकार वही हुआ जिसका डर था...रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग (War) का ऐलान कर दिया है. गुरुवार सुबह-सुबह रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Putin) ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. पुतिन ने कहा है कि उनका इरादा यूक्रेन पर कब्जे का नहीं है लेकिन यूक्रेन की सेना हथियार डालकर वापस चली जाए. न्यूज़ एजेंसी AFP ने इस बारे में जानकारी दी है. पुतिन ने इसके साथ ये भी कहा है कि रूस किसी भी बाहरी खतरे का तुरंत जवाब देगा और यूक्रेन नहीं माना तो जंग होकर रहेगी.
इसके अलावा पुतिन ने दुनियाभर के देशों से साफ कहा है कि यूक्रेन का साथ ना दें नहीं तो नतीजे भुगतने होंगे. इसके अलावा NATO देशों से भी कहा है कि सभी फैसले हो चुके हैं और वो हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है. वहीं भारत ने मामले को बातचीत से सुलझाने और शांति की अपील की है.