Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले को 10 दिन पूरे हो गए हैं. आज यानी रविवार को हमले का 11वां दिन है. इस युद्ध के समाधान के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक हुए दो बार की वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है. हालांकि रूस और यूक्रेन सोमवार यानी 7 मार्च (third round of talks on Monday) को तीसरे दौर की वार्ता कर सकते हैं. यूक्रेन की ओर से इसे लेकर बातचीत करने वाले डेविड अरखमिया ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता जारी रहेगी.
वहीं अमेरिका ने रूस में रह रहे या रूस की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों से तुरंत रूस छोड़ने के लिए कहा है. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी ताजा दिशानिर्देशों में यह चेतावनी भी दी गई है कि प्रतिबंधों के चलते फ्लाइट की टिकट बुक करते समय कुछ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने में दिक्कत आ सकती है.