Russia-Ukraine dispute: रूस ने यूक्रेन सीमा के पास करीब एक लाख सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है. फिलहाल, स्थिति चिंताजनक है. यूक्रेन पर हमले की तलवार लटकी हुई है. इस बीच रूस की RIA न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर में एक गाड़ी के भीतर जबरदस्त धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि इस इलाके पर रूसी समर्थित अलगाववादियों का कब्जा है. खास बात ये है कि क्षतिग्रस्त गाड़ी क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख की बताई जा रही है. लिहाजा, रूस ने यूक्रेन (Ukraine) को इसके पीछे की वजह माना है.
हालांकि, अमेरिका (USA) ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे रूस की ओर से फॉल्स फ्लैग अभियान करार दिया. मालूम हो कि फॉल्स फ्लैग में कोई देश अपने ही इलाके पर हमला कर दूसरे देश पर आरोप लगाता है. फिर इस आधार पर जवाबी कार्रवाई की जाती है.
Ukraine में फंसे भारतीय, लौट सकेंगे स्वदेश...जानें कब से Air India शुरू कर रही है फ्लाइट
बहरहाल, अमेरिका समेत पश्चिम के तमाम देशों की ओर से लगातार रूस (Russia) पर हमला न करने का दबाव बनाया जा रहा है. बावजूद इसके रूसी सेना की सीमा पर तैनाती जस की तस बने हुए है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को चेतावनी देते हुए कूटनीति के जरिए स्थिति संभालने को कहा है. नहीं तो रूस प्रतिबंधों के लिए तैयार रहने का अलर्ट दिया है.