Russia-Ukraine: पूर्वी यूरोप की सीमाओं पर बड़ी संख्या में NATO फाइटर जेट्स और युद्धपोत तैनात कर रहा है. इसके साथ ही रूस से लगती सीमाओं पर अतिरिक्त सैन्यबलों (military deployment) को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है. NATO की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय सामने आई जब रूस लगातार यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों की तैनाती में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने करीब एक लाख सैनिकों को यूक्रेन की सीमा पर भेजा है और रूसी टुकड़ियां यहां युद्धाभ्यास में जुटी हैं.
ये भी देखें । Corona : महामारी का अंत शुरु हो गया, जानिए क्या है WHO का अनुमान?
अपने ताजा बयान में NATO ने कहा कि वह बाल्टिक समुद्र के क्षेत्र में अपने बचाव की पूरी तैयारी करने में जुटा है. इस बाबत डेनमार्क की तरफ से बाल्टिक देश लिथुआनिया को एफ-16 फाइटर जेट्स (fighter jets) भेजे गए हैं. नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि NATO अपने सभी साझेदारों की सुरक्षा औऱ उनके बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.