रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) में जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' (girlfriend) एलीना काबाएवा (alina kabaeva) सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 38 वर्षीय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट एलीना काबाएवा स्विट्जरलैंड में सीक्रेट तौर पर एक लग्जरी विला में रह रही हैं और यूक्रेन, रूस और बेलारूस के लोग स्विट्जरलैंड से उन्हें बाहर निकाले जाने की मांग पर अड़े हैं.
ये भी पढ़ें । Ukraine-Russia war: पुतिन से सीधी बातचीत को तैयार जेलेंस्की, कहा- जंग नहीं थमी तो Third World War तय
एलीना को स्विट्जरलैंड से बाहर निकाले जाने के लिए ऑनलाइन पिटिशन शुरू की गई है जिसे 55,000 लोगों का समर्थन मिला है. दरअसल, यूक्रेन में रूसी हमलों के विरोध में ही एलीना के खिलाफ ये पिटिशन शुरू हुई. एलीना कावाएवा का विरोध कर रहे लोगों का कहा है कि यूक्रेन में रूस तबाही मचा रहा है और स्विट्जरलैंड पुतिन की वाइफ को होस्ट कर रहा है.
देश-दुनिया की बड़ी खबरों के CLICK करें