रूस ने युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन के सामने चार शर्ते रखी हैं और कहा है कि अगर इन्हें मान लिया जाता है तो युद्ध को तुरंत बंद कर दिया जाएगा. इसी कड़ी में रूस ने कहा कि यूक्रेन अपने संविधान में बदलाव करे, अगर ऐसा होता है तो यूक्रेन के लिए संवैधानिक बदलाव से NATO और EU जैसे संगठनों में शामिल होना नामुमकिन हो जाएगा.
रूस ने कहा कि यूक्रेन क्रीमिया को रूसी हिस्से के तौर पर मान्यता दे और डोनेत्स्क-लुहांसक को स्वतंत्र देश माने. वहीं रूस ने कहा कि यूक्रेन सैन्य कार्रवाई को तत्काल बंद करे. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के ऐलान के दौरान कहा था कि मेरा मकसद यूक्रेन पर कब्जा नहीं बल्कि उसे डिमिलटराइज करना है.