हर गुजरते दिन के साथ यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी (Russia) हमले तेज हो रहे हैं जिसकी तस्दीक ये वीडियो और तस्वीरें कर रही हैं. ये वीडियो मीकोलायिव (मीकोलायिव) से सामने आया है जिसमें कुछ डॉक्टर्स और स्थानीय लोग मिलकर गड्ढे में फंसी इस बच्ची को रेस्क्यू कर रहे हैं.
ये भी देखें । Russia-Ukraine: खारकीव के पास रूसी बमबारी में 21 की मौत, यूक्रेनी एक्ट्रेस की भी गई जान
दरअसल, यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर हुए रूसी हमले के बाद ये बच्ची मलबे में दब गई थी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. मलबे में दबे अन्य लोगों को रेस्क्यू करते हुए कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें हालातों की भीषणता (devastation) को साफतौर पर देखा जा सकता है. ये तस्वीरें भी मीकोलायिव की हैं जिसमें जहां तक नजर जाए वहां तक तबाही का मंजर पसरा है.