Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के हमले पर भारत से मदद की गुहार लगाई है. भारत में तैनात यूक्रेन के राजदूत Dr Igor Polikha ने कहा कि हमारे देश के इलाके में धमाके हो रहे हैं. राजदूत ने कहा कि बम और मिसाइल हमलों से सैन्य हवाई अड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है.
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
भारत से शांति की अपील करते हुए यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narender Modi) को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. हमारी पीएम मोदी से अपील है कि वह तुरंत रूसी राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति जेनेंस्की के बीच बात करवाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के प्रभावशाली नेता हैं, उन्हें इस मामले में दखल देना चाहिए.