यूक्रेन पर हमले के नौवें दिन रूसी मीडिया ने बड़ा दावा किया है. रूसी मीडिया एंजेसी स्पुतनिक के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Ukraine President ) यूक्रेन छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. उनके पड़ोसी मुल्क पोलैंड ने शरण (Volodymyr Zelensky left Ukraine ) लेने की ख़बर है.
हालांकि अब तक जेलेंस्की के फरार होने की यूक्रेन सरकार ने पुष्टि नहीं की है. इससे पहले वोलोदिमीर जेलेंस्की कई बार ये कह चुके हैं कि वो अपना देश छोड़कर नहीं भागने वाले हैं. ऐसे में रूसी मीडिया (Russian media) का ये बड़ा दावा काफी हैरान करने वाला है. दोनों देशों के बीच 9 दिनों से जारी युद्ध में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव (kiev) समेत तमाम शहरों पर मिसाइल अटैक (missile attack) कर रहा है. जिससे यूक्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. वहीं यूक्रेन की तरफ से भी दावा किया गया है कि, पिछले 9 दिनों में रूस के 9 हजार से भी ज्यादा जवानों को मार गिराया है.