Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के 52वें दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने दावा किया है कि, रूस (Russia) के खिलाफ जंग में उनकी सेना के अब तक 3000 सैनिक मारे (3,000 soldiers killed) गए हैं, और लगभग 10 हजार घायल हुए हैं. जबकि रूस के 19,000 से 20,000 सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन ने पहली बार अपने सैनिकों की मौत की जानकारी दी है.
जेलेंस्की ने शनिवार को सीएनएन को दिए एक इंटरव्यूह में बताया कि हमारे पास अभी जो सेना की संख्या है, उसमें से हमें लगता है कि हमने 2,500 से 3,000 लोगों को खो दिया है...हमारे लगभग 10,000 सैनिक घायल हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह कहना मुश्किल है कि कितने लोग बचेंगे. इस दौरान जेलेंस्की ने हताहतों या नुकसान का कोई विवरण नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के दक्षिण और पूर्व के क्षेत्रों की जानकारी की कमी के कारण नागरिकों के हताहतों की संख्या बता पाना मुश्किल है. इस बीच, रूसी सेना ने कीव और पश्चिमी शहर लवीव में शनिवार को फिर कई धमाके किए. कीव के मेयर विताली क्लित्शको ने बताया कि कीव के पूर्वी इलाके दार्नित्स्की में धमाके हुए हैं. वहीं जेलेंस्की ने आशंका जताई है कि रूस परमाणु युद्ध छेड़ सकता है.
देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें
बता दें कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने गत 25 मार्च को दावा किया था कि युद्ध में उसकी सेना ने यूक्रेन के 14,000 से अधिक सैनिकों को मार गिराया है। इसके अलावा उसके हमलों में यूक्रेन के 16,000 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : कीव के आसपास बूचा से भी बड़ा नरसंहार ! 900 नागरिकों के शव मिले