Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर (Odesa city) पर हमला किया है जिसमें 8 लोगों (8 Killed) की मौत की खबर है, 18 लोग घायल हो गए. मृतकों संख्या बढ़ सकती है. इस हमले में तीन महीने की एक बच्ची (3-month-old girl and Mom died) और उसकी मां की भी जान चली गई. सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाली दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि जब यह बच्ची एक महीने की थी तब जंग शुरू हुई थी. बच्ची की मौत की खबर के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) रूसी सैनिकों पर भड़क गए. उन्होंने रूसी सैनिकों को 'घिनौने दरिंदे' बताया.
दरअसल, रूसी सैनिकों की ओर से यहां क्रूज मिसाइलों से हमला किया गया था. इसके बाद रूस ने दावा किया कि उन्होंने पूर्वी डोनाबास क्षेत्र के कई गांवों पर अपना कब्जा जमा लिया है. साथ ही हथियारों के तीन गोदामों सहित यूक्रेनी सैनिकों के करीब 11 बंकरों को निशाना बनाया है.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: राष्ट्रपति Putin का सेना को मारियुपोल में यूक्रेन के अंतिम गढ़ पर हमला न करने का आदेश
बता दें इससे पहले मारियुपोल के मेयर ने शुक्रवार को यूक्रेन के दक्षिणी शहर को पूरी तरह से खाली कराने की अपील की है. मारियुपोल के मेयर ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि हमें केवल एक चीज की जरूरत है, आबादी की पूर्ण निकासी. उन्होंने कहा कि करीब एक लाख लोग मारियुपोल में फंसे हैं.