Russia-Ukraine War: 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य अभियान को शुरू हुए ठीक एक साल हो गए, और इससे एक दिन पहले गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में एक प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें रूस से यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने और अपनी सेनाएं वापस बुलाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन में युद्ध बंद करे और सेना वापस बुलाए रूस', UNGA में 141-7 से प्रस्ताव पारित
अपने सहयोगियों की मदद से बनाया गया यूक्रेन का यह प्रस्ताव 141-7 से पारित हुआ. भारत और चीन इस प्रस्ताव के दौरान वोटिंग से दूर रहे. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि "समर्थन बहुत व्यापक है. यह वोट इस तर्क को खारिज करता है कि ग्लोबल साउथ यूक्रेन के पक्ष में नहीं खड़ा है क्योंकि लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले कई देशों ने आज पक्ष में मतदान किया.