रूस ने यूक्रेन के क्षेत्रों को अपने देश में शामिल कर लिया है. इसका ऐलान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने किया. विलय समझौते पर हस्ताक्षर (Vladimir Putin Declaration of Annexation) करने के बाद पुतिन और अन्य अधिकारियों ने 'रशिया, रशिया...रशिया' का नारा लगाया. इन शहरों के नाम डोनेट्स्क (Donetsk), लुहान्स्क (Luhansk), ज़ापोरिज़्ज़िया (Zaporizzia) और खेरसॉन (Kherson) हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हस्ताक्षर करके इन इलाकों (Ukraine state in Russia) को अपने देश में शामिल कर लिया. ऐतिहासिक भाषण के साथ पुतिन ने इन राज्यों में प्रमुखों की भी नियुक्ति कर दी है.
Nigeria Paratroopers Video: पैराशूट लेकर प्लेन से कूदे नाइजीरियन सैनिक, जमीन पर आते-आते हुआ बुरा हाल
जनमत संग्रह से फैसला
बतादें कि इन चार क्षेत्रों को रूस में शामिल करने से पहले 23 सितंबर से 27 सितंबर तक 5 दिन का जनमत संग्रह (Ukraine Referendum) कराया गया था. इन क्षेत्रों के अलगाववादी नेता और अधिकारी लंबे समय से जनमत संग्रह कराने की मांग कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने चारों क्षेत्रों के विलय का ऐलान कर दिया.
NATO की मेंबरशिप के लिए अप्लाई करेगा Ukraine
वहीं चार राज्य रूस में चले जाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि NATO की मेंबरशिप के लिए अप्लाई करेगें. जेलेंस्की ने कहा कि कीव नाटो की फास्ट ट्रैक मेंबरशिप के लिए आवेदन करेगा. उन्होंने कहा कि जब तक पुतिन रूस की सत्ता में हैं, तब तक यूक्रेन (Ukraine) रूस से बात नहीं करेगा.
गर्भपात कराने का हक़, दिल्ली में प्रदूषण का ख़तरा, रेपो रेट में बढ़ोतरी... सप्ताह की 5 बड़ी खबरें