रूस-यूक्रेन युद्ध के 50 दिन पूरे हो चुके हैं. युद्ध की जब शुरुआत हुई थी तो लग रहा था कि रूस जैसी महाशक्ति के सामने यूक्रेन कुछ ही दिनों में ढेर हो जाएगा. लेकिन युद्ध के 50वें दिन यूक्रेन ने जो किया उसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है. यह तस्वीरें देखिए, दरअसल यूक्रेन SDF ने ईज्युम (Izyum) वाले इलाके में बने एक ब्रिज को उड़ा दिया है. तस्वीर में एक ट्रक दिख रहा है. जो रूस का है. यह ट्रक क्रूज मिसाइल से भरा था. जो यूक्रेन की तरफ बढ़ रहा था. यूक्रेन ने रूसी ट्रक पर मिसाइल अटैक किया. जिसके बाद के यह हालात दिख रहे हैं.
दूसरी तस्वीर देखिए, जिसमें पुल के ऊपर तीन ट्रक दिखाई दे रहे हैं. एक ट्रक पुल के साथ धाराशायी नजर आ रहा है. जबकि सबसे आगे एक जीप दिखाई दे रही है. जो इस काफिले का प्रतिनिधित्व कर रहा है.
बताया जा रहा है कि कीव पर फतह नहीं होने के कारण, रूस ने अपना प्लान चेंज कर लिया है. अमेरिकी एक्सपर्ट के मुताबिक रूस का 12.8 किलोमीटर का लंबा काफिला Izyum शहर की तरफ बढ़ रहा था.
Izyum शहर खारकीव के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. खारकीव पर हमलों की स्पीड बढ़ाने के लिए भी रूसी सेना Izyum का इस्तेमाल करना चाहती है. यूक्रेन ने तब दावा किया था कि खारकीव पर हवाई हमलों के साथ-साथ रूस Izyum शहर में और फौज को भेज रहा है.
ये भी पढें :Nuclear Attack: एटमी ब्रीफकेस के साथ दिखे पुतिन, क्या है इसका मतलब?