रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia ukraine crisis) का आज सातवां दिन है. रूसी सेना Kherson शहर पर कब्जा कर खारकीव (Kharkiv) तक पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालात के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy big clam) ने 6 दिनों में करीब 6000 रूसी सैनिकों को मार गिराने (six thousand russian soldiers killed) का दावा किया है. इसके अलावा यूक्रेन ने खारकीव के पास रूस के 6 टैंकों पर भी कब्जे का दावा किया है.
ज़ेलेंस्की ने अपने लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए जोर देकर कहा कि अब यूक्रेनियन दृढ़ता का प्रतीक हैं. आपको बता दें कि रूस में स्थित यूक्रेन का दूतावास (Embassy) बंद हो गया है. यूक्रेन ने वहां से अपना स्टाफ वापस बुला लिया है और गेट भी सील हो गए हैं. इसके साथ यूक्रेन का झंडा भी उतार दिया गया है.