Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) बीच जारी जंग में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालात इस कदर बिगड़ते जा रहे हैं कि बीते एक हफ्ते में इंडियन एंबेसी (Indian Embassy) ने दूसरी बार एडवाइजरी की है. एंबेसी की ओर से मंगलवार को जारी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी में यह भी कहा गिया है कि भारतीय पहले ही 19 अक्टूबर को जारी की गई पूर्व की एडवाइजरी के बाद यूक्रेन छोड़ चुके हैं.
यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह
यूक्रेन की राजधानी में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि 19 अक्टूबर को दूतावास ने जो एडवाइजरी जारी की है उसको दोहराते हुए यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें. दूतावास ने कुछ नंबर भी साझा किए जहां भारतीय नागरिक सीमा पर यात्रा करने के लिए किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं.
यूक्रेन अपने ही क्षेत्र में "डर्टी बम" का इस्तेमाल
19 अक्टूबर की एडवाइजरी में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर भारतीयों से यूक्रेन छोड़ने या देश के अदंर यात्रा नहीं करने का भी आग्रह किया गया था. ताजा एडवाइजरी रूस के इस दावे के बाद आई है कि यूक्रेन अपने ही क्षेत्र में "डर्टी बम" का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि इस दावे को पश्चिमी और यूक्रेनी अधिकारियों ने खारिज कर दिया है.