यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि हमारी सेना जंग के लिए यूक्रेन में नहीं जाएगी. बाइडेन ने कहा कि इस युद्ध का अमेरिका पर भी सीधा असर पड़ सकता है और यूक्रेन में फंसे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. NATO के सभी देशों को हमारा समर्थन रहेगा और वो नाटो देशों की इंच भर ज़मीन की भी रक्षा करेंगे. बाइडेन बोले कि हम रूस के साइबर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी पुतिन से बात करने की कोई योजना नहीं है.
ये भी देखें । Ukraine- Russian war: रूसी हवाई हमले से हिल गया मासूम...दहशत में लोग
बकौल बाइडेन किसी भी देश पर जबरन कब्जा गलत है और ऐसा लग रहा है कि पुतिन पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की भी बात कही. इसी कड़ी में बाइडेन बोले कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है और अब वह इसका परिणाम भुगतेंगे. बाइडेन ने कहा कि हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे और VTB सहित रूस के चार और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. निर्यात नियंत्रण रूस के उच्च-तकनीकी आयात के आधे से अधिक को बंद किया जाएगा.