रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) की भारत यात्रा से ठीक पहले अमेरिका (America) के सहायक राष्ट्रीय सलाहकार दिलीप सिंह (Daleep Singh) ने भारत को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि रूस आपकी रक्षा के लिए नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें । Ukraine-Russia war: रूस के तेल डिपो में लगी आग, यूक्रेन पर लगाया हवाई हमले का आरोप
उन्होंने कहा कि भारत को यह नहीं सोचना चाहिए अगर चीन (China) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का उल्लंघन करता है तो रूस उनको बचाने आएगा. क्योंकि चीन और रूस में अब "नो लिमिट्स पार्टनरशिप" है. बता दें कि दिलीप सिंह दो दिनों के लिए भारत की यात्रा पर आए थे. रूस-यूक्रेन मे जारी युद्ध के बीच उन्होंने तमाम मीठी बातों के अलावा कड़वी बाते भी कहीं.
उन्होंने कहा कि अमेरिका के सहयोगियों को ऐसा मैकेनिज्म नहीं बनाना चाहिए जिससे रूबल को बढ़ावा मिले और डॉलर आधारित फाइनेंशियल सिस्टम कमजोर हो. हालांकि दिलीप सिंह के बयान पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे सैयद अकबरूद्दीन ने दिलीप सिंह को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि तो ये हमारा दोस्त है. ये कूटनीति की भाषा नहीं है, ये जबरदस्ती की भाषा है. कोई इन्हें बताए कि एकतरफा प्रतिबंध इंटरनेशनल कानूनों का उल्लंघन है.