अमेरिका (US) ने रूस-यूक्रेन (Raussia-ukraine) युद्ध को खत्म करने के लिए भारत की कोशिशों का स्वागत (Welcome) किया है. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (john Kirby) ने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने के लिए की गई हर कोशिश का अमेरिका स्वागत करेगा.
ये भी पढ़ें: Elon Musk ने अब ट्विटर के टॉप इंजीनियर को किया कंपनी से बाहर, वजह चौंकाने वाली
उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाए गए कदमों का हम समर्थन करेंगे. दरअसल, हाल ही में एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है.