Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच बूचा शहर में बड़े नरसंहार के सबूत मिले हैं. बूचा शहर के मेयर के हवाले से कहा है कि यहां एक सामूहिक कब्रगाह मिला है जहां से 280 लोगों की लाशें मिली हैं. इन तस्वीरों ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. इतनी संख्या में एक ही जगह लाशों को देखकर हर कोई हैरान है. एएफपी के अनुसार पुरुष शवों के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे. कुछ के शरीर पर गंभीर चोट के भी निशान देखे गए हैं. यूक्रेन ने रूस की सेना पर नागरिकों के नरसंहार के आरोप लगाए हैं.
मात्र एक महीने पहले तक चमचमाता शहर बूचा आज खंडहर में तब्दील हो गया है. इन तस्वीरों के देख कर आप विचलित भी हो सकते हैं. पूरा शहर एक मुर्दाघर में तब्दील हो गया है. सड़कों पर हर तरफ शव (Dead Bodies), आम नागरिकों की नृशंस हत्याओं के सबूत, सामूहिक कब्र और मारे गए बच्चों की लाशें दिखाई दे रही है. बूचा शहर की सड़कों पर लावारिस पड़ी हुई लाशें वहां हुई कत्लेआम के निशां बता रही हैं.
हालांकि यूक्रेन की सेना इन लाशों को हटाने में भी डर रही है. एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार इन बॉडीज में विस्फोटक होने का खतरा है. इसलिए इन डेड बॉडीज को हटाने के लिए सेना तार का इस्तेमाल कर रही है.