Russia Ukraine War: रूस ने बुधवार को यूक्रेन पर रात में दो ड्रोन (drone attack) से रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन (Kremlin) पर हमला करने की कोशिश का आरोप लगाया है. रूस की सेना ने वक्त रहते हमले को नाकाम कर दिया है. रूस के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया है. राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के दफ्तर की तरफ से कहा गया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षित हैं और अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव किए बगैर काम कर रहे हैं.
राष्ट्रपति दफ्तर ने इस कथित हमले की कोशिश को आतंकवादी कृत्य बताया और कहा कि रूसी सेना और सुरक्षा बलों ने ड्रोन को हमला करने से पहले ही मार गिराया. हालांकि इस कथित हमले में कोई नुकसान होने या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.