युद्धग्रस्त दक्षिणी यूक्रेन के Odessa शहर से दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक मैटरनिटी हॉस्पिटल में बमबारी से बचने के लिए कई महिलाएं अपने नवजात बच्चों को बाहों में दबाए शरण लिए हुए हैं. ये सभी रूस की बमबारी से बचने के लिए डर के साए में दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने इसपर दुख जाहिर किया. @avomess11 नाम के एक यूजर ने लिखा कि मेरी संवेदनाएं आप सभी माओं और बच्चों के साथ हैं. कोई भी जिंदगी में ये दौर न देखे. दिल को झकझोर दिया. आशा करता हूं कि ये सभी पड़ोसी देशों में शरण ले पाएंगे.
@TakeshiShinjen ने लिखा, यूक्रेन का भविष्य यही माएं और बच्चे हैं. @IgorRebenko ने लिखा कि यह बेहद बुरा है. मेरा जन्म ओडेशा के मैटरनिटी हॉस्पिटल में ही हुआ था.
ये भी पढ़ें: History of bunkers: क्या है बंकर का इतिहास? बमबारी के बीच कैसे बंकर में बच जाती है जानें