Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 22वें दिन जंग जारी है. रूस यूक्रेन पर और अधिक हमलावर होता जा रहा है. ताजा हमला मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल 'नेप्टयून' पर हवाई बमबारी की गई है. यहां पर करीब 1200 लोग जान बचाने के लिए शरण लिए हुए थे, जिसमें 80 फीसदी बच्चे और महिलाएं थीं. हमले में बड़े पैमाने पर महिलाओं और बच्चों के मारे जाने की आशंका जाहिर की गई है. सीएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की ओर से की गई हवाई बमबारी में ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल को भारी क्षति पहुंची है.
ये भी पढें: Coronavirus के विश्व में एक करोड़ मामले... डेल्टाक्रॉन वैरिएंट मचा सकता है तबाही? ये है लक्षण
वहीं छह देशों ने यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को यूएनएससी की आपातकालीन बैठक बुलाई है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय अदालत ने रूस को आदेश देते हुए कहा है कि वह यूक्रेन पर हमला तुरंत बंद करे.
हालांकि अमेरिक यूक्रेन के साथ रूस के खिलाफ युद्ध तो नहीं लड़ रहा है लेकिन बाइडन ने यूक्रेन को घातक हथियार देने का ऐलान जरूर किया है. इसके साथ ही यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का भी वादा किया है.