Russia Ukraine War Update: 'पुतिन के विरोध में उठा हर सर कलम कर दूंगा...' ये दावा किया है रूस के उस 'हीरो' ने जो पेशे से कसाई है लेकिन यूक्रेन में हजारों लोगों की निर्मम हत्या के बाद उसे रूस ने 'हीरो' का दर्जा दिया है.
वहीं, दूसरी तरफ यूक्रेन लगातार रूसी सेना पर हावी होने का दावा कर रहा है. यूक्रेन की तरफ से अब एक ट्वीट किया गया जिसमें रूस के बमों को यूक्रेन के लोग चूल्हे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
यूक्रेनी मीडिया की तरफ से एक और वीडियो जारी किया गया है...दावा किया जा रहा है ये वीडियो रूस के आर्कान्जेस्क क्षेत्र की है. जहां एक घर जल रहा है और लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे.
ये भी पढ़ें| Pakistan News: अब पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, शहबाज सरकार ने जारी किया नया पासपोर्ट
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में रुस के ब्रांस्क शहर में मौजूद तेल डिपो को जलते हुए दिखाया गया है. यानी यूक्रेन लगातार ये जताने की कोशिश में है कि रूस पर वो हावी हो रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को जहां पूरी दुनिया तबाही की परिभाषा के रूप में देख रही है. तो वहीं महायुद्ध के बीच से मोहब्बत की इबादत से जुड़ी एक एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पूरी दुनिया की सोच को बदलकर रख गया. यूक्रेन के मारियूपोल शहर से आई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं एक कपल प्यार का इजहार कर रहे है और उनके पीछे एक ध्वस्त हो चुका टैंक है. सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है.