भारत (India) ने UNSC में अपना तटस्थ रुख बरकरार रखते हुए रूस (Russia) के प्रस्ताव पर वोटिंग से भी दूरी बना ली. दरअसल, यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में यूक्रेन (Ukraine) में मानवीय संकट पर रूस प्रस्ताव लेकर आया था जिसपर भारत ने वोटिंग नहीं की. अहम ये है कि इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए नौ वोट की जरूरत थी लेकिन भारत समेत कुल 13 देश रूस के प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए शामिल नहीं हुए और ये पास नहीं हो सका.
देश-दुनिय की बड़ी ख़बरों के लिए CLICK करें
हालांकि, इस प्रस्ताव पर रूस को चीन (China) का समर्थन प्राप्त हुआ. इस प्रस्ताव में रूस ने महिलाओं, बच्चों और मानवीय कर्मियों समेत सभी नागरिकों को सुरक्षा देने, रूस-यूक्रेन के बीच राजनीतिक वार्ता, मध्यस्थता और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान करने की अपील की थी. इससे पहले भारत, जनरल असेंबली में रूस के खिलाफ आए प्रस्ताव पर भी वोटिंग में शामिल नहीं हुआ था.