यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्र गौरव रोर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में युद्ध के हालातों की आपबीती सुनाई. यूक्रेन के शहर ओडेसा के रहने वाले भारतीय छात्र (Indian students) गौरव रोर ने बताया कि गुरुवार को उनके शहर में दो से तीन बार स्ट्राइक की आवाज सुनाई दी.
ये भी देखें । Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- कीव में घुसे रूसी लड़ाके, एक और रूसी विमान गिराया
गौरव के मुताबिक फिलहाल उनके साथ रह रहे सभी स्टूडेंट्स में डर का माहौल है और उनको युद्धग्रस्त हालातों से निकलने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही. गौरव ने कहा कि उनके घरवाले उन्हें लेकर चिंतित हैं लेकिन वो सरकार और यूनिवर्सिटी की वजह से यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ घरवाले भी यूक्रेन में पढ़ रहे अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं. ये परिवार है गोरखपुर की एक बेटी का जो यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गईं और फिलहाल वहीं फंसी हैं.