रूस-यूक्रेन महायुद्ध (Russia-Ukraine War) की तस्वीर धीरे-धीरे पलटती दिख रही है. पहले जहां यूक्रेन से तबाही की नई-नई तस्वीरें आती थी. अब रूस से भी आ रही हैं. हालांकि तबाही की असल वजह पता नहीं चल पा रही.
शुक्रवार को रूस के व्लादिकाव्काज़ शहर (Vladikavkaz City) की विकलिना मार्केट (Vicalina market) में आग ने जमकर तांडव मचाया. हालांकि ये आग कैसे लगी इसका कुछ नहीं पता.
ये भी पढ़ें| Narendra Modi Europe visit: विदेश दौरे पर थे पीएम मोदी, शॉल पर क्यों मच गया शोर?
उधर, रूस के खाकासिया (Khakassia) में दचा समुदाय (Dacha communities) के सैंकड़ों आशियाने जलकर स्वाहा हो गए. 225 हेक्टर में फैली आग को बुझाने में हेलिकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी.
वहीं, अगर बात यूक्रेन की करें तो ज्योर्जियन वॉलंटियर्स (Georgian Volunteers) यूक्रेन के लिए युद्ध लड़ रहे हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के मारियुपोल में भी हमले तेज कर दिए हैं. अज़ोवस्तल प्लांट रूसी सेना के टारगेट पर है.