यूक्रेन के बेहद खूसबूरत शहर मारियुपोल में अब जहां तक नजर जाए बर्बादी दिख रही है. रूसी बमबारी ने मारियुपोल को नष्ट इमारतों और क्षतिग्रस्त कारों का ढेर बना दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबिक कब्जाधारियों ने शहर की सभी इमारतों को 95 प्रतिशत तक नष्ट कर दिया. मारियुपोल में हजारों नागरिकों के मारे जाने की भी ख़बर है और हर जगह सिर्फ सन्नाटा पसरा है.
मारियुपोल के गवर्नर ने CNN को बताया कि यूक्रेनी सेना शहर पर नियंत्रण बनाए हुए है और दुश्मन मारियुपोल नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि लेकिन अब कोई मारियुपोल ही नहीं है क्योंकि इस शहर को रूसी सेना ने जमीन पर गिरा दिया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि जंग में उनके 3000 से ज्यादा सैनिकों की मौत हुई और करीब 10 हजार घायल हुए. रूस-यूक्रेन में जंग को 50 दिनों से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन शांति वार्ता की तमाम कवायदों के बावजूद युद्ध विराम के संकेत नहीं मिल रहे.
इस बीच अमेरिका ने रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग को और ज्यादा लंबा चलने की आशंका जताई है. अमेरिका सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन बोले कि दोनों देशों के बीच छिड़ा युद्ध 2022 के अंत तक चल सकता है.