यूक्रेनी (Ukraine) राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि मारियुपोल (Mariupol) में लगभग 1,00,000 लोग भुखमरी की कगार पर हैं. ज़ेलेंस्की के मुताबिक लोग अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं जिनके पास भोजन पानी और दवा कुछ नहीं है. जेलेंस्की बोले कि रूसी (Russia) सैन्य बलों ने मंगलवार को आवश्यक आपूर्ति लेकर मारियुपोल पहुंच रहे मानवीय काफिले को ना सिर्फ रोका बल्कि बचावकर्मियों और बस चालकों को बंदी बना लिया.
यूक्रेन का मारियुपोल शहर अभी भी धमाकों से गूंज रहा है और रूस उसे मटियामेट करने पर तुला है. वहीं रूस लगातार कह रहा है कि अगर यूक्रेनी सेना मारियुपोल में सरेंडर करती है तो वो वहां से नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारा दे सकता है.
इस बीच सख्त रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि अगर उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर वार्ता विफल रहती है तो तीसरा विश्व युद्ध होना तय है. ज़ेलेंस्की बोले कि NATO को यूक्रेन को स्वीकार करने पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. ज़ेलेंस्की ने NATO पर निशाना साधते हुए कहा कि सच तो ये है कि वो रूस से डरता है.
देश-दुनिया की बड़ी ख़बरों के लिए CLICK करें