यूक्रेन (Ukraine) में रूसी (Russia) हमलों की भयावहता का अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. ये धमाका तब हुआ जब CBS News के पत्रकार Charlie D'Agata रिपोर्टिंग कर रहे थे. धमाका इतना भीषण था कि वो रिपोर्टिंग के दौरान रुक गए और पीछे मुड़ कर देखने लगे. इस वीडियो को पत्रकार Stefan Simanowitz ने ट्वीट किया है. हालांकि, editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी देखें । Russia Ukraine War: यूक्रेन के आम लोगों ने यूं उड़ाया रूसी टैंक...भौचंक्के रह गए सैनिक