Russia ukraine war: 7 दिनों से जारी रूसी हमले ने यूक्रेन में तबाही मचा दी है. जगह-जगह बमबारी और एयर स्ट्राइक हो रहे है. अब रूसी सैनिकों ने जाइटॉमिर के मैटरनिटी होम पर हमला कर उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. यूक्रेन के मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स ने इसका वीडियो ट्वीट किया है...जिसमें धमाके के बाद चारों तरफ आग ही आग और धुंआ का मंजर दिख रहा है. धमाके के बाद वहां एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम भी पहुंची, जो ये सुनिश्चित कर रही है कि वहां कोई फंसा तो नहीं है.
इस वीडियो के साथ यूक्रेन के मंत्रालय ने एक सवाल भी किया है कि, जाइटॉमिर में रूसी सैनिकों ने मैटरनिटी होम को बर्बाद कर दिया, यह जनसंहार नहीं तो और क्या है