Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच अभी शांति नहीं हुई है. रूस ने जेपोरीजिया शहर पर मिसाइल से अटैक (Missile attack on Zaporizhia city) किया है. खबर है कि इस रूसी मिसाइल हमले में 17 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा लोग घायल (17 killed and 40 injured) हो गए हैं. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, तस्वीरों में देख सकते हैं हमले में सड़क के किनारे एक उंची इमारत को भारी नुकसान हुआ है और उसमें आग लग चुकी है. इसके अलावा, कई और इमारतों को भी हमले में नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन के मुताबिक, शहर को करीब 7 मिसाइल हमलों से भारी नुकसान पहुंचा है. रूस ने रिहायशी इलाकों को टारगेट कर मिसाइल अटैल किया है.
यह भी पढ़ें: Russia के कब्जे वाले ब्रिज पर Ukraine ने किया धमाका, ज़ेलेंस्की के एडवाइजर बोले- ये शुरूआत है
दरअसल रूसी मिसाइल हमले को क्रीमिया (Crimea) के एक पुल पर हुए बम धमाके से जोड़कर देखा जा रहा है. रूस से क्रीमिया को जोड़ने वाले एक पुल पर शनिवार को आग लग गई, जिसके बाद पुल का एक हिस्सा ढह गया. क्रीमिया के जरिए ही रूस यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में युद्ध के लिए साजो-सामान भेजता है. रूसी अधिकारियों ने बताया कि पुल पर मौजूद एक ट्रक में रखे बम के फटने से विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लगी.
यह भी पढ़ें: Russia School Shootout: रूस के स्कूल में गोलीबारी, 5 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत