यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले लगातार दूसरे दिन भी जारी है. यूक्रेन के तकरीबन तमाम बड़े शहरों पर रूस के हवाई हमले हो रहे हैं...कुछ शहरों को तो रूसी आर्मी ने घेर भी लिया है...जिससे तकरीबन पूरे मुल्क में अफरातफरी का माहौल है. इस बीच कुछ नवजात बच्चों की तस्वीर सामने आई है जो बॉम्ब शेल्टर (bomb shelter) में छुपने को मजबूर हो गए हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
ये वीडियो न्यूयॉर्क टाइम्स ने जारी किया है. दावा किया जा रहा है कि ये बच्चे यूक्रेन के चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के हैं जिन्हें रूसी बमबारी के बाद शेल्टर में ले जाया गया है. वीडियो में बच्चों के साथ नर्स और कुछ बच्चों की मां भी दिखाई दे रही है. तस्वीर से साफ है कि बच्चे बेहद ही कठिन परिस्थिति में हैं.