रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) में लंबे समय से जारी गतिरोध (Tussle) के बीच अब रूस ने लंदन पर हमले की चेतावनी (Warning) दी है. राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के कट्टर सहयोगी और एक सरकारी टेलीविजन के होस्ट व्लादिमीर सोलोविओव ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए लंदन के मिलिट्री बेस और पार्लियामेंट (Military base and parliament of London) को टारगेट करने की बात कही है.
सोलोविओव ने कहा कि नाजी विचारधारा वाले लोग रूस के खिलाफ एकजुट हुए हैं और अब इस मुद्दे पर हमें गंभीर होने की जरूरत है, ऐसे में जरूरी है कि हम स्ट्राइक करें.