रूस यूक्रेन जंग ( Russia Ukraine War ) में एक भारतीय छात्र के मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन के Kharkiv Attack के दौरान छात्र की मौत हुई. भारत के विदेश मंत्रालय ( Ministry of External Affairs ) ने इस खबर की पुष्टि की है. विदेश मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है.
मृतक छात्र का नाम नवीन बताया जा रहा है. नवीन ( Naveen Shekharappa ) कर्नाटक के चलागेरी ( Chalageri in Karnataka ) के रहने वाले थे. नवीन, खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की फोर्थ ईयर में पढ़ाई कर रहे थे. जानकारी मिली है कि विदेश मंत्रालय नवीन के परिवार के संपर्क में है.
देखें- Ukraine Russia War : सबसे बड़ी लड़ाई की ओर बढ़ी रूसी सेना, खारकीव में किए जर्बदस्त धमाके