Pakistan News: पाकिस्तान ने रूस से जारी युद्ध में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए पिछले साल दो निजी अमेरिकी कंपनियों के साथ हथियारों का सौदा करके कथित तौर पर 36 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर कमाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है. हालांकि, पाकिस्तान ने लगातार इस बात से इनकार किया है कि उसने यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए हैं.
बता दें कि बीबीसी उर्दू की खबर के मुताबिक एक ब्रिटिश सैन्य मालवाहक विमान ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए रावलपिंडी में पाकिस्तान वायु सेना के नूर खान अड्डे से साइप्रस, अक्रोटिरी में ब्रिटिश सैन्य अड्डे और फिर रोमानिया के लिए कुल पांच बार उड़ान भरी.
Israel-Hamas War: युद्ध के बीच गाजा में फंसी कश्मीर की महिला को सुरक्षित निकाला गया