Russia-Ukrain war: रूस-यूक्रेन के बीच एक महीने से अधिक वक्त से जारी युद्ध के बीच अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी अरबपति कारोबारी रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) को जहर देने का मामला सामने आया है. अहम ये है कि अरबपति कारोबारी रोमन यूक्रेन के साथ जारी शांति वार्ता में शामिल रहे हैं. रिपोर्ट्स ये भी है कि यूक्रेन के दल के कम से कम दो सीनियर मेंबर्स को जहर देने की साजिश हुई है.
बता दें कि रोमन अब्रामोविच न सिर्फ रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी हैं बल्कि वे मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक भी रहे हैं. यूक्रेन के अनुरोध पर ही वे मार्च महीने की शुरुआत में दोनों देशों के बीच हुई शांति वार्ता में शामिल हुए थे. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अब्रामोविच के साथ-साथ यूक्रेनी टीम के दो वरिष्ठ सदस्यों में कुछ अजीब लक्षण दिखे, जिनमें लाल आंखें, शरीर में दर्द और साथ ही उनके चेहरे और हाथों पर त्वचा के छिलने जैसे लक्षण विकसित हुए थे. फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि अब्रामोविच को जहर देने वाले वो कट्टरपंथी हो सकते हैं जो जंग रोकने के खिलाफ हैं. कहा ये भी जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी अब्रामोविच के जेलेंस्की का संदेशवाहक बनने से नाराज थे. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी भी पक्ष ने फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की है. वैसे भी रूस में जहर देकर विरोधियों का मारने का इतिहास काफी पुराना रहा है इसलिए शक गहरा रहा है .