Russia-Ukraine War: रूस (Russia) में वैगनर ग्रुप (Wagner Group) की ओर से तख्ता पलट की खबरों के बीच अब यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) ने निशाना साधा है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर तीखा हमला करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि जो 'जैसा करेगा, वैसा भरेगा' जेलेंस्की ने यह तीखी प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में दी है जब पुतिन वैगनर ग्रुप के विद्रोह के बाद बुरा फंसते हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विद्रोह
बता दें कि यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे रूस के भाड़े के वैगनर सैनिकों ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. जिसके बाद रूस में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए. इससे पहले रूस ने यूक्रेन के एक शहर पर बीती रात हमला किया था जिसमें कई यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई थी.
राष्ट्रपति पुतिन ने विद्रोहियों को दी चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मास्को में मौजूद रूसी सेना के मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय को वैगनर ग्रुप ने घेर लिया है. वहीं, राष्ट्रपति पुतिन ने देश में पैदा हुए मौजूदा हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीठ में छुरा भोंकने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा.