Russia Ukrain War: यूक्रेन (Ukriane) से साथ जंग में रूस (Russia) अब तक भले कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सका हो लेकिन यूक्रेन को तबाही के रास्ते पर जरूर धकेल दिया है. हालांकि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने अपनी सेना (Army) को आदेश दिया है कि वह यूक्रेन के अंतिम गढ़ मारियुपोल पर हमला करने के बजाय उसे चारों ओर से घेर ले, ताकि वहां परिंदा भी पर न मार सके.
दरअसल, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु ने गुरुवार को इस बात की जानकारी पुतिन को दी कि यूक्रेनी सेना मारियुपोल के अजोवस्ताल स्टील प्लांट में छिपी हुई है. उन्होंने कहा कि बाकी पूरे मारियुपोल शहर को मुक्त कर दिया गया और पुतिन ने इसे सफलता बताया है. गौरतलब है कि बंदरगाह शहर मारियुपोल को कब्जे में लेना रूस के लिए कीव पर कब्जा करने के बराबर माना जा रहा है.
इस दौरान खबर है कि डोनबास में सैकड़ों मील क्षेत्र में लड़ाई छिड़ गई है. ऐसे में अगर रूस यूक्रेन के इस क्षेत्र पर कब्जा कर लेता है तो पुतिन के लिए यह बड़ी जीत होगी. इस दौरान खबर है कि डोनबास में सैकड़ों मील क्षेत्र में लड़ाई छिड़ गई है. ऐसे में अगर रूस यूक्रेन के इस क्षेत्र पर कब्जा कर लेता है तो पुतिन के लिए यह बड़ी जीत होगी.