Zelenskyy Call Modi: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सोमवार को फोन पर बात की. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और G-20 की सफल अध्यक्षता पर उन्हें बधाई दी. इसी मंच पर मैंने शांति फॉर्मूला की घोषणा की थी और मैं इसके सफल होने में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं. मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.’
Arctic Blast USA: क्या है आर्कटिक ब्लास्ट? जिसकी वजह से 'तबाह' हुआ अमेरिका !
बता दें, इससे पहले इससे अक्टूबर महीने में पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की थी. पीएम मोदी ने तब कहा था कि भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है. यूक्रेन-रूस जंग (Ukraine-Russia war) के बीच पीएम मोदी के साथ हुई जेलेंस्की की बातचीत काफी अहम मानी जा रही है.