Russia attacks Ukrain: रूस के लगातार हमलों और राजधानी कीव के घिर जाने के बावजूद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं. इसकी पुष्टि खुद उन्होंने एक वीडियो जारी कर किया है. जेलेंस्की ने शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव के सड़क से एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें वह अपने लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. अपने वीडियो संदेश में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी नेतृत्व और संसद के स्वदेश में बने रहने की घोषणा की है. अपने वीडियो संदेश में ज़ेलेंस्की ने कहा है कि "हम कीव में हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले जारी एक और वीडियो में भावुक अपील करते हुए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा था कि 'मैं यूक्रेन में हूं और मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं, वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं, हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन के पहले निशाने पर मैं और मेरा परिवार है.'