रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने भारत समेत 5 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त (Zelenskiy dismiss ambassador) कर दिया है. इस सूची में जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी शामिल हैं. हालांकि, अभी इस कदम के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. ज़ेलेंस्की ने अपने राजनयिकों से यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहायता जुटाने का भी आग्रह किया है.
24 फरवरी से जारी दोनों देशों के बीच जंग
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia and Ukraine War) को करीब 5 महीने होने को हैं. इन 5 महीनों में रूस, यूक्रेन के कई शहर बर्बाद कर चुका है, तो कई शहरों पर कब्जा जमा चुका है. युद्ध के चलते लाखों लोग यूक्रेन से पलायन कर चुके हैं. हालांकि, यूक्रेन भी रूस का मजबूती से सामना कर रहा है.