Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के जंग के बीच पुतिन (Putin) ने अपने सैनिकों के लिए एक फरमान जारी कर दिया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने ही सैनिकों को गोली मारने के लिए चेतवानी दी है.
जिसमें बताया गया है कि अगर कोई सैनिक चल रहे है युद्ध से अपने कदम पीछे खींचने की कोशिश करता है तो उसे शूट करने का ऑर्डर है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए साझा किया है. मंत्रालय ने आंशका जताई है कि रूसी सैनिकों का मनोबल कमजोर होते दिखाई दे रहा है. इसलिए पुतिन ने ऐसा आदेश दिया है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने जो जानकारी साझा किया है उसमें कहा गया है कि रूसी जनरल ने अपने कमांडरो को सुचित किया है कि जंग से पीछे हटने वाले सैंनिकों के खिलाफ हथियार का प्रयोग किया जाए. उन्हें पहले समझाया जाए अगर इससे भी नहीं मानते हैं तो बिना सोचे शूट कर दिया जाए. आपको बता दें कि सितंबर में यूक्रेन ने रूसी सैनिकों कई मोर्चे पर कमजोर कर दिया था, जिसके कारण रूसी सैनिकों यूक्रेन के कई गांवों को छोड़कर भागना पड़ा था. उस समय दुनिया यूक्रेन को लेकर हैरान थी. इन्हीं कारणों से रूसी सैनिकों में मायूसी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: पाकिस्तानी सांसद का प्राइवेट Video लीक! आजम स्वाती के समर्थन में उमड़ पड़ा देश