पुतिन ( Russian President Vladimir Putin ) की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें तैर रही हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बेलारूस के नेता से मुलाकात के दौरान पुतिन के कांपते हुए हाथ दिखाई दे रहे हैं. ये क्लिप यूक्रेन पर रूस के हमले के तुरंत पहले की है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक- वीडियो में दिखाई दे रहा है कि Alexander Lukashenko का स्वागत करने के दौरान पुतिन जैसे ही हाथ उठाते हैं, उनका हाथ कांपने लगता है. वह इस कंपकंपी को शांत करने के लिए हाथ को सीने से लगा लेते हैं.
फुटेज और इमेज में उनके फूला हुआ चेहरा और झुकी हुई मुद्रा दिखाई दी और इसके बाद उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अटकलें और तेज हो गई हैं. लेकिन बात सिर्फ इतनी भर नहीं है. पुतिन के वीडियो ने हिटलर ( Former German Dictator Adolf Hitler ) के भी एक ऐसे ही वीडियो की याद दिला दी है. द्वितीय विश्व युद्ध के वक्त जर्मनी की शिकस्त हो रही थी. तब भी हिटलर का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था.
यह उन आखिरी लम्हों में से एक है जिसमें तानाशाह हिटलर अपने बंकर से बाहर आखिरी बार देखा गया था.
ये भी देखें- Second World War : जब हिटलर का अंत करने के लिए साथ आ गए थे रूस और अमेरिका!