यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) का कहना है कि रूसी (Russian) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को अपनी जिंदगी बहुत प्यारी और वह मौत से डरते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुतिन ने युक्रेन पर परमाणु हमला किया तो वे खुद नहीं बचेंगे. दरअसल, इसी महीने नेटफ्लिक्स के एक चर्चित शो 'डेविड लेटरमैन माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन' (david letterman my next guest needs no introduction) में यूक्रेन के राष्ट्रपति (president of ukraine) नजर आए. ओटीटी प्लेटफॉर्म के बहुचर्चित शो पर जेलेंस्की ने खुलकर अपने दिल की बात रखी.
ये भी पढ़ें : World's Shortest Man: कौन है दुनिया का सबसे छोटा आदमी? बुर्ज खलीफा देखने का है सपना
जेलेंस्की ने कहा, "मेरी एक बार पुतिन के साथ मीटिंग हुई थी. मैंने पुतिन की आंखों में जीने की ख्वाहिश देखी. उन्हें अपनी जिंदगी बहुत प्यारी है. यहां तक की वह एक लंबी टेबल पर बैठते हैं जोकि बेहद हास्यास्पद है. उन्हें डर है कि कोविड-19 या कोई अन्य संक्रमण हो जाएगा.